Wednesday, February 12, 2014

प्यार के पल


सुबह उठा

तो कुछ नहीं दिखा

सिर्फ धुंध दिखी

तुम्हारी आँखें नहीं दिखीं

 

एक कहानी पढ़ी थी मैंने

एक राक्षस की

वो अपने प्रेमी को नहीं देख पाता था

उसके चेहरे के आस पास

बादल उड़ते रहते

वो पेड़ों के सर सहलाता रहता

जैसे उसके प्रेमी कि ज़ुल्फ़ें हों

 

मुझे भी तुम्हारी परछाई का

इंतज़ार है आज सुबह

कल रात ख्वाब में

तुम ही थे ना

जब अचानक पलटकर

मैंने तुम्हारा हाथ पकड़ा था?

No comments:

Post a Comment